सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर हुआ सम्मान समारोह..

सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर हुआ सम्मान समारोह..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमे सत्र 2022-23 की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले दस में सात छात्राओं एवं 2023 में व्यवहार न्यायाधीश पद हेतु चयनित छात्र ओम चौहान, छात्रायें श्रीमती अंकिता देवदास व श्रीमती हीरा सिन्हा का सम्मान किया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता नवीन तिवारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), विशेष अतिथि श्रीमती सरिता दास, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्रीमती मीनाक्षी गोण्डाले, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एवं सुश्री नीता जैन, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों, दायित्वों एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीणचंद तिवारी एवं शासी निकाय के अध्यक्ष प्रहलाद तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश अग्रवाल ने महाविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी देते हुये महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक मनोज मिश्रा, आशीष तिवारी, श्रीमती सीमा शर्मा, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा मल्होत्रा, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमाकान्ती सिंह, दाऊ र.प्र.उ.मा. विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु गोस्वामी उपस्थित थी। जिला शिक्षण समिति के सचिव  दिलीप इंगले द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहा. प्राध्यापक संतोष देवांगन द्वारा किया गया।