जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर को लेकर विधायक गजेन्द्र को सौंपा गया मांगपत्र

जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर को लेकर विधायक गजेन्द्र को सौंपा गया मांगपत्र
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-ट्रामा सेंटर संचालन से चिकित्सकीय सेवाओं का होगा विस्तार-दिलीप ठाकुर
दुर्ग । जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके अभाव में मरीजों को कई चिकित्सकीय सेवा से अभी भी वंचित होना पड़ रहा है। इसे लेकर  जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य व जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर ने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव से मुलाकात की और ट्रॉमा सेंटर के संचालन को लेकर मांगपत्र भी सौंपा। मांगपत्र को विधायक गजेन्द्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए ट्रॉमा सेंटर पर जल्द सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया गया है। सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से जिला अस्पताल जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य व जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि ट्रामा सेंटर के संचालन होने से जिला अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा का और अधिक विस्तार व विकास होगा। ट्रॉमा सेंटर से कार्डिक, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलाजिस्ट, सर्जन मेडिकल ऑफिसर,आर्थो आईसीयू के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेगी। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा, साथ ही अस्पताल से रिफर केसेस में कमी आएगी।
 विधायक गजेन्द्र यादव को मांगपत्र सौंपने के दौरान जिला अस्पताल जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर के साथ जीवनदीप समिति के मानद सदस्य प्रशांत डोनगांवकर भी मौजूद थे।