-एनएसएस कैंप अंतर्गत ग्राम धौराभाटा में युवाओं ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
दुर्ग। दिनांक 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को ग्राम धौराभाटा, दुर्ग में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत” विषय पर आधारित दिव्य कार्यशाला (Divine Workshop) का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. पी. एल. साव, प्रांतीय संयोजक, गायत्री परिवार DIYA छत्तीसगढ़ ने नशा मुक्त समाज के निर्माण पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ, सकारात्मक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर युवाओं ने नशा मुक्ति का सामूहिक संकल्प भी लिया।
.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान “युवा का व्यक्तित्व कैसा हो” विषय पर इंजीनियर युगल किशोर, प्रांतीय सह संयोजक ने अपने विचार रखे। उन्होंने युवाओं को आत्म-अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण तथा सामाजिक दायित्वों के महत्व को समझाते हुए जीवन में सकारात्मक दिशा अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में आत्म चिंतन, आत्म सुधार, आत्म निर्माण एवं आत्म विस्तार जैसे मूल्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार लहरे (हायर सेकेंडरी स्कूल पूरई) एवं जय पाल सिंह गवारे (रसमड़ा) का विशेष योगदान रहा।
यह कार्यशाला युवाओं को सही दिशा देने तथा नशा मुक्त भारत के संकल्प को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.