होम / बड़ी ख़बरें / प्रबंधन और अध्यात्म का संगम - FMS, SSTC भिलाई में मनाया गीता दिवस"
बड़ी ख़बरें
भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई में आज श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीबीए और एमबीए विभाग के सभी छात्र-छात्राएं तथा प्राध्यापक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डालना था। इस अवसर पर “गीता की प्रासंगिकता और उसके ज्ञान का आधुनिक जीवन एवं प्रबंधन में अनुप्रयोग” विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया।
.jpeg)
वक्ताओं ने बताया कि श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज के व्यक्तिगत जीवन और प्रबंधन के क्षेत्र में भी समान रूप से उपयोगी हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रमुख इंजीनियर आई .पी. मिश्रा, संस्था के प्रेसिडेंट डॉ जया मिश्रा निदेशक डॉ पी. बी देशमुख एवं प्लानिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के सीईओ रुद्रांश मिश्रा, सभी ने इस आयोजन की सराहना की और छात्रों द्वारा लिए गए इस आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक पहल की प्रशंसा व्यक्त की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.