दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग के 100 बिस्तर वाले मातृत्व शिशु विभाग में प्रसूति की संख्या लगातार बढ़ने से बेड की समस्या गंभीर होती जा रही है। वर्तमान में विभाग में केवल 4 गायनिक चिकित्सकों से सेवाएं ली जा रही हैं, जिनमें से एक चिकित्सक आगामी माह से सेवानिवृत्त होने वाली हैं। इससे विभाग में चिकित्सकीय सेवाओं पर और अधिक दबाव आने की संभावना है।
विभाग के चिकित्सकों के अनुसार, रेफर किए जाने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण निर्धारित बेड की तुलना में अधिक मरीजों का भर्ती होना और गायनिक चिकित्सकों की कमी है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज विशेष रूप से इससे प्रभावित हो रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला चिकित्सालय की जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर एवं मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर द्वारा ज्ञापन जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर दुर्ग को प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन के प्रत्युत्तर में प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.