-अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 - 28 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान
-04 नवंबर से 04 दिसंबर तक घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह अभियान 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 07 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में मतदाता सूची को पूर्ण रूप से अद्यतन, त्रुटिरहित और शुद्ध बनाया जाएगा।
-निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख कार्यक्रम ..
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा जारी समय-निर्धारण के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रमुख चरण इस प्रकार हैं—
चरण विवरण अवधि
1. मुद्रण/प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025
2. घर-घर गणना चरण 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025
3. मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025
4. दावा-आपत्ति की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026
5. नोटिस, सुनवाई एवं सत्यापन चरण 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026
6. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026
-एसआईआर का उद्देश्य: ‘वैध नागरिक न छूटे, अवैध न जुड़े’ ...
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एसआईआर (SIR) का उद्देश्य है कि कोई भी अवैध नागरिक मतदाता सूची में शामिल न हो और कोई वैध भारतीय नागरिक छूट न जाए।
उन्होंने बताया कि—
फॉर्म-7 से मृत या स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे।
फॉर्म-6 से नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा।
फॉर्म-8 से त्रुटि-सुधार या प्रविष्टि परिवर्तन किया जा सकेगा।
-जिले की निर्वाचन स्थिति और आंकड़े ...
कलेक्टर ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में 06 पूर्ण एवं 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्र हैं। जिले में कुल 1520 मतदान केंद्र हैं, जबकि 222 नए मतदान केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी प्राप्त हुई है।
-वर्तमान में जिले में—
पुरुष मतदाता : 7,18,777
महिला मतदाता : 7,33,677
अन्य मतदाता : 55
कुल मतदाता : 14,52,509
वर्ष 2003 की तुलना में अब विधानसभा क्षेत्र घटकर 11 से 8 (6 पूर्ण, 2 आंशिक) हो गए हैं, तथा मतदान केंद्रों की संख्या 1,949 से घटकर 1,742 रह गई है।

-बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका — घर-घर गणना प्रपत्र का वितरण ..
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) की भूमिका विशेष पुनरीक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) उपलब्ध कराएंगे और उनसे जानकारी लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजनीतिक दल द्वारा बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति की जाएगी, जो बीएलओ के साथ मिलकर गणना एवं सत्यापन कार्य करेंगे।
एक बीएलए एक दिन में 50 गणना प्रपत्रों का सत्यापन कर उन्हें बीएलओ को लौटाएगा।
-राजनीतिक दलों एवं जनसहयोग से होगी जागरूकता ..
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। जिले के एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, मितानिन, सचिव एवं किसान मित्रों की सहायता से मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गणना के दौरान बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध बनाई जा सके।
-ईआरओ और एईआरओ की भूमिका ...
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) नियुक्त किए गए हैं ।
विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ...
पाटन (62) एसडीएम पाटन, लवकेश ध्रुव
दुर्ग ग्रामीण (63) एसडीएम दुर्ग, हरवंश सिंह मिरी
दुर्ग शहर (64) अपर कलेक्टर, अभिषेक अग्रवाल
भिलाई नगर (65) अपर कलेक्टर, श्रीमती योगिता देवांगन
वैशाली नगर (66) संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती सिल्ली थॉसम
अहिवारा (67) एसडीएम धमधा, सोनाल डेविड
इन अधिकारियों के माध्यम से सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की जाँच, सुनवाई और अंतिम पंजीयन कार्य किया जाएगा।
-कंट्रोल रूम और शिकायत निवारण ...
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिसका नंबर 1950 है।
मतदाता किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, सभी तहसीलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं।
-मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ...
सभी दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
राजनीतिक दलों को इसकी प्रति नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
-प्रेस वार्ता में रहे उपस्थित ..
प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, एसडीएम भिलाई हितेश पिस्दा, एसडीएम दुर्ग शहर उत्तम ध्रुव सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अंत में कहा , “विशेष गहन पुनरीक्षण का लक्ष्य हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना और किसी अपात्र को बाहर रखना है। यह कार्य जनसहयोग से ही सफल होगा।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.