दुर्ग। दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई नगर ने संयुक्त रूप से दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक व 30 साल तक दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई ।
सर्वप्रथम मालवीय नगर चौक में स्थित स्व वासुदेव चंद्राकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समस्त कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात राजीव भवन दुर्ग में उनका तैलय चित्र स्थापित किया गया व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उन्हें नमन किया ।
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वासुदेव चंद्राकर जी बहुत ही अलग स्वभाव के नेता रहे जिले में 30 साल तक जिला अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व किया । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी किसानों के मुद्दे हो या पार्टी के कोई भी मुद्दे हो वह विपक्ष के साथ-साथ पार्टी में भी मुखर नेता की पहचान बनाई इसलिए उन्हें सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में उन्हें चाणक्य कहा जाता था ।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा दाऊ जी का संगठन में बहुत ही मजबूत नेतृत्व करता थे जब दुर्ग जिले में 11 विधानसभा की थी वह ब्लॉक वन सरपंच के अलावा बूथ के कार्यकर्ताओं की भी पहचान और पूछपरख रखते थे ।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा की दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ साथ जिले के कई नेता के आदर्श और राजनीतिक गुरु रहे । संगठन में उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए आत्मसात करते हुए हम भी उनके आदर्शों का पालन करते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू और भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, विशाल देशमुख ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने किया व कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नासिर खोखर ने किया।
कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा ,पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार, धीरज बाकलीवाल वाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू जितेन साहू, रीवेंद्र यादव, देवेंद्र देशमुख, संजय कोहले, राजेश यादव, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, प्रदीप चंद्राकर, आनंद कपूर ताम्रकार, सुमित घोष भोला महोबिया , अतुलचंद साहू, नंदकुमार सेन, दीपक साहू, दुष्यंत देवांगन, ऋषभ जैन, रतना नारामदेव सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.