दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कुथरेल व निकुम में जय मां लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, विधायक चंद्राकर ने प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की।
साथ ही ग्रामीजनों से भेंट मुलाकात कर गोर्वधन पूजा भाई दूज की बधाई दी इस अवसर विधायक चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि सत्य और न्याय की जीत होती है, और असत्य और अन्याय का नाश होता है।
दीपावली का पर्व हमें सिखाता है कि हमें अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए। यह पर्व हमें सिखाता है कि हमें अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर रहना चाहिए। आइए, हम सभी दीपावली के पावन पर्व पर एकत्रित होकर अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
साथ ही विधायक ललित चंद्राकर ने गत दिवस सिकोला बस्ती दुर्ग में ईसर गौरी गौरा शोभा यात्रा में शामिल हुए और भगवान् भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विवाह की कथा..
कथा के अनुसार, भगवान शिव और पार्वती का विवाह एक महान घटना थी, जिसने पूरे ब्रह्मांड को प्रभावित किया। पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की और अंततः भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
ईसर गौरी गौरा शंकर विवाह का महत्व यह है कि यह त्योहार हमें प्रेम, समर्पण और विवाह के महत्व के बारे में सिखाता है। यह त्योहार हमें यह भी सिखाता है कि भगवान शिव और पार्वती का विवाह एक आदर्श विवाह है, जो हमें अपने जीवन में अनुकरण करने के लिए प्रेरित करता है।
सरपंच योगेन्द्र दिल्लीवार सरपंच भागवत पटेल जनपद सदस्य लोमेश चंद्राकर अजीत चंद्राकर लिकेश्वर देशमुख चंदू देवांगन डीलेश्वर साहू राजेश चंद्राकर गिरीश शर्मा चंदू देवांगन मीणा रीगरी राजकुमार यादव हेमंत कुमार साहू गुलशन टिकेश्वर साहू वेदांशु जितेंद्र हेमंत सुदामा यादव किशन कुमार क़ोमेंन्द्र साहू हिमांशु साहू विनय साहू अलोक साहू नीरज साहू, गीतेश यादव मोनू यादव, राजा धिवर, भोला यादब युगल किशोर धिवर मुकेश यादब भूरेश कुमार मुकेश उमेश यादव भास्कर गिरीश शर्मा संदीप साहू योगेंद्र,नीलेश साहू भार्गव साहू मालती यादव लता यादव कुमारी साहू संतोषी यादव मंजू साहू चंदा यादव तरुण धीवर, राजकुमार यादव वैभव साहू नरेन्द्र मेश्राम किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.