-परिवार के लोगों ने जरूरतमंद बच्चों को मिठाई और पटाखे बांटकर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनाया
-आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शास्त्रों में एवं भारतीय संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। देवांगन परिवार ने इसे आचरण एवं व्यवहार में लाकर सराहनीय कार्य किया हैl
भिलाई। देवांगन परिवार ने नारी सम्मान की दिशा में नई पहल करते हुए "नारी तू नारायणी" का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने घर की बहू को लक्ष्मी, बेटी को वैभव लक्ष्मी और पत्नी को महालक्ष्मी मानकर दीवाली में उनका सम्मान किया। साथ ही परिवार के लोगों ने जरूरतमंद बच्चों को मिठाई और पटाखे बांटकर उनकी दिवाली भी खुशहाल बनाया। पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
समाज में नारी के महत्व को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से देवांगन जन कल्याण समिति एवं वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने दीवाली की रात में अपने घर पर पारंपरिक लक्ष्मी पूजन के पश्चात अपनी बहू, बेटी और पत्नी का सम्मान किया।
उन्होंने अपनी पुत्रवधु को लक्ष्मी, बेटी को वैभवलक्ष्मी एवं पत्नी को महालक्ष्मी की संज्ञा देते हुए उनपर अक्षत पुष्प की वर्षा कर उनका सम्मान किया और उपहार में द्रव्य भेंट किया। साथ ही उन्होंने अपने दोनों पुत्रों एवं पोता को कुबेर की संज्ञा देते हुए उनका भी सम्मान कर उपहार दिया।
समाज में इस तरह के अनूठे पहल के लिए अंचल के ख्याति प्राप्त विद्वान आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शास्त्रों में एवं भारतीय संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। देवांगन परिवार ने इसे आचरण एवं व्यवहार में लाकर सराहनीय कार्य किया है। इससे महिलाओं का सम्मान हमेशा बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी घनश्याम कुमार देवांगन ने अपने माता-पिता के निधन के पश्चात दशगात्र के कार्यक्रम के दौरान ही उनके स्मृति में स्व. तुलाराम देवांगन स्मृति बालक छात्रवृत्ति एवं श्रीमती उर्मिला देवांगन स्मृति बालिका छात्रवृत्ति देने की शुरुआत कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.