दुर्ग। इंदिरा बाजार सब्जी मंडी में 9 अक्टूबर को मिले शव के मामले में दुर्ग पुलिस ने महज कुछ दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। मामूली विवाद में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी।
मामला 9 अक्टूबर की रात का है, जब इंदिरा बाजार सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान नरेश ठाकुर उर्फ छोटू के रूप में हुई। मृतक के भाई विकास राजपूत ने थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई रोज की तरह सब्जी मंडी के पास सोने गया था, जहां वह मृत अवस्था में मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान और खून फैला हुआ था।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर पुलिस को एक नाबालिग संदिग्ध की जानकारी मिली।
पूछताछ में आरोपी बालक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 8 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त के जन्मदिन कार्यक्रम में लुचकी पारा गया था। वहां से लौटते समय लगभग रात 12 बजे वह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी के पास से गुजर रहा था। तभी रास्ते में मिले मृतक नरेश ठाकुर ने उससे बीड़ी मांगी। बालक द्वारा बीड़ी देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर बालक ने पास में रखे पत्थर से नरेश ठाकुर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की और उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
इस सफलता में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि मोहनलाल साहू, प्र.आर. शाहिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे एवं सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने पर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की प्रशंसा की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.