होम / बड़ी ख़बरें / दुर्ग में अलग-अलग हादसो मे तीन लोगों की मौत
बड़ी ख़बरें
-पटेल चौक में निगम की गाड़ी से दो की मौत
दुर्ग। पटेल चौक में भीषण हादसा ने दो लोगों की जान ले ली है , बताया जा रहा है कि निगम की छह चक्का वाली कचरा गाड़ी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही स्कूटी सवार दो लोगों की मौत और एक घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रात 10.30 बजे नगर निगम दुर्ग के कचरा डंपर से दुर्ग के ही पटेल चौक पर एक्टिवा सवार एक युवक और महिला की मौत हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार अटल आवास निवासी खिलेश्वर साहू उम्र लगभग 30 साल और सलमा उम्र लगभग 25 साल की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती कुमोदनी गोड़ घायल हो गई।
नगर निगम की कचरा डंफर पुलगांव से मालवीय चौक की ओर जा रही थी। उसी समय हादसा हो गया। डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि नगर निगम के कचरा डंफर वाहन को जप्त कर लिया गया है। वाहन चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही का पता चला है। जांच की जा रही है।
-दूसरी घटना- एयरफोन ने युवक की ले ली जान ..
गुरुवार की सुबह करीब 7:45 बजे ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास अंतागढ़ रायपुर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के कान पर लगे ईयर फोन के कारण उसे ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला। यही ईयर फोन उसकी मौत का कारण बन गया। मृतक की पहचान विष्णु यादव (उम्र 22 वर्ष) जोगी नगर निवासी के रूप में हुई है।
युवक टिफिन लेकर सुबह घर से निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। कानों पर ईयरफोन लगा होने के कारण उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया। ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.