स्कूल में काटा केक, कराया न्यौता भोज, खुद जमीन पर बैठकर किया भोजन
बालोद। गुण्डरदेही के अनुविभागीय अधिकरी प्रतिमा ठाकरे झा ने मंगलवार को अपने बेटे आर्यमन झा के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए पीएम श्री प्राथमिक शाला गुण्डरदेही में न्यौता भोज का आयोजन किया। जहां पढ़ने वाले 75 बच्चों के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों ने भी बर्थडे में हिस्सा लिया और साथ बैठकर भोजन किया।
उक्त आयोजन में जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष तारिणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सभापति पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष पुरूषोत्तम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, एसडीओपी राजेश बागड़े सहित गुण्डरदेही तहसील मुख्यालय सहित एसडीएम और तहसील कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर किया सेलिब्रेट..
अनुविभागीय अधिकारी प्रतिमा ठाकरे झा मंगलवार को अपने बच्चे आर्यमन झा को अपने साथ लेकर गुण्डरदेही पहुंची। जहां एसडीएम अपने बच्चे के साथ 1.30 बजे पीएम श्री प्राथमिक स्कूल गुण्डरदेही पहुंची। उनके साथ तमाम अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर अपने बच्चे आर्यमन झा का जन्मदिन मनाया।
हर बच्चे एक समान: एसडीएम ठाकरे
केक काटने के बाद पीएम श्री में पढ़ने वाले नन्हें स्कूली बच्चों के साथ बैठकर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस दौरान एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने कहा कि हर बच्चे एक समान हैं। न्यौता भोज कराने की सरकार की योजना सराहनीय है। बच्चे भगवान का रूप होते हैं और जब बच्चे को साथ बैठकर भोजन करते हैं तो बच्चों के साथ माता पिता को भी खुशी मिलती है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में समानता का भाव आता है और संस्कार उत्पन्न होता है। यह भारतीय संस्कृति की परम्परा है कि एक साथ सभी को एक समान मानकर भोजन करते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.