अंडा/ दुर्ग। रिसामा गाँव के प्राथमिक शाला में तीन शिक्षकों की नियुक्ति तो की गई है, लेकिन पिछले 15 दिनों से कोई भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं हो रहा है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल में फिलहाल केवल एक B.Ed प्रशिक्षु शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है। वहीं नियुक्त शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल दुर्ग जिले के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है और अनुपस्थित शिक्षक भी इसी जिले के निवासी हैं। बावजूद इसके, बच्चों की शिक्षा की सुध लेने कोई नहीं पहुंच रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री स्वयं दुर्ग जिले से हैं, तब जिले में ही ऐसी स्थिति होना गंभीर सवाल खड़ा करता है।
ग्रामीणों की मांग: शिक्षा विभाग तुरंत कार्रवाई करे और अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्त कदम उठाए।
गांव के अभिभावकों का कहना है कि सरकार “हर बच्चा पढ़े” का नारा देती है, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नियमित रूप से शिक्षक उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.