गरियाबंद जिले के ग्राम खंडवा निवासी हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष
दुर्ग। दुर्ग सिविल लाइन स्थित कचना धुर्वा देवालय मुख्यालय में रविवार को केंद्रीय गोंड महासभा धंमधा गढ़ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गरियाबंद जिले के ग्राम खंडवा निवासी कमलेश सोरी ने विजय प्राप्त की। मतगणना के उपरांत उन्हें 25 मतों के अंतर से विजेता घोषित किया गया। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे मंगलदास ठाकुर, जो पिछले 25 वर्षों से संगठन में सेवाएं दे रहे थे, को इस बार पराजय का सामना करना पड़ा।
अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रदेश के 16 जिला केंद्रों पर संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद सभी केंद्रों से मतपेटियाँ दुर्ग मुख्यालय पहुंचाई गईं, जहां दोपहर 3:00 बजे के बाद मतगणना की गई।
मतगणना पूर्ण होने के पश्चात 13 अक्टूबर को कचना धुर्वा, सिविल लाइन दुर्ग में सुबह 12:00 से 1:00 बजे तक टेबुलेशन प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा कमलेश सोरी को विजेता घोषित किया गया।
सूत्रों के अनुसार, प्रमाण पत्र वितरण में कुछ विलंब हुआ, परंतु देर रात्रि तक प्रमाण पत्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपा गया। प्रमाणपत्र प्राप्ति के बाद कमलेश सोरी ने कचना धुर्वा सिविल लाइन दुर्ग स्थित धाम में पूजा-अर्चना कर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात वे त्रिमूर्ति महामायी धंमधा गढ़ पहुंचकर विशेष पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें दुर्ग तहसील अध्यक्ष चुरामन कतलम, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम, महासचिव धनेश्वर धुर्वे, बसंत ठाकुर, महावीर ठाकुर, गोरेलाल ठाकुर, योगेश्वर ठाकुर, उमाशंकर नेताम, संतोष नेताम, सरोज ठाकुर, वैदिक ठाकुर, माया मंडावी, डामिन नेताम, शिवकुमार मंडावी, नारायण पडोटी, मनहरण द्वारिका ठाकुर, सोनू ठाकुर, विशंभर ठाकुर, उषा ठाकुर, भारत भूषण सूर्यवंशी, संतराम कोडप्पा सहित पाटन, दुर्ग और धंमधा तहसील के अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश सोरी को हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.