धन्य-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से कृषि क्षेत्र को मिलेगी नई दिशा
साजा/राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बार फिर ऐतिहासिक सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ कर देश के अन्नदाताओं को नई ऊर्जा और सशक्तिकरण की दिशा दी है।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान भाई-बहनों को लगभग ₹42 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का लाभ मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में उत्पादन, सिंचाई और भंडारण की सुविधाएं और मजबूत होंगी।
उन्होंने कहा कि यह योजनाएं किसानों के लिए “मील का पत्थर” साबित होंगी, क्योंकि इससे न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आमदनी में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय को दोगुना करने और लागत को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसके परिणाम अब धरातल पर दिखाई दे रहे हैं — किसान आज अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश एवं छत्तीसगढ़ की जनता साधुवाद देती है, क्योंकि उनके नेतृत्व में किसानों के जीवन में नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार भी प्रधानमंत्री के विज़न को साकार करने में जुटी है। आगामी 15 नवंबर से प्रदेश के 25 लाख किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी, जो कि किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम है।
शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की नई कृषि योजनाएं आगामी 6 वर्षों तक संचालित होंगी और परिणामों के आधार पर आगे भी विस्तारित की जा सकती हैं। इन योजनाओं से किसानों को प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग एवं भंडारण के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि “प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं, जो भारत को कृषि के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाएंगे।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.