दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर को छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण पिछड़ा वर्ग जैसे महत्व पूर्ण दायित्व के लिये उपाध्यक्ष मनोनित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते दुर्ग, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संभागीय संगठन सहायक एवं लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल ने छ.ग. लोकतंत्र सेनानियो की ओर से उन्हें शुभकामना सहित बधाई देने विधायक के निज निवास पहुचे। श्री चंद्राकर ने बधाई स्वीकार कर आभार व्यक्त किये।
इसी क्रम में जायसवाल ने अगामी विधानसभा सत्र में पारित निर्णयों की तर्ज पर रखने संबंधी प्रस्ताव की ओर आकृष्ट करते ही भाव विव्हल हो गये और आपालकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षार्थ के दौरान किये गये त्याग के लिये राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि चुंकि प्रदेश विभाजन के पूर्व की घटनाये है, यहां के सभी सेनानी मप्र के हैं, इसलिये पूर्ण रूप से पात्र इस मुद्दे को सदन में रखना मैं अपना सौभाग्य मानता हु।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।