बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती दीपमाला सोलंकी के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर बालाघाट की प्रशासक सुश्री रचना चौधरी द्वारा 13 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकासखंड बिरसा ग्राम गर्राटोला में अशासकीय संस्था गुड सेफर्ड सोसायटी के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करना एवं उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना, लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर सकारत्मक दृष्टीकोण को बढ़ावा देना था।
इसी उद्देश्य से कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध की रोकथाम, तथा गुड टच-बैड टच, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हब जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा कानूनी प्रावधानों एवं महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर बैहर से श्रीमति कविता नागफासे और श्रीमति संध्या चौधरी, अशासकीय संस्था गुड सेफर्ड सोसायटी से सिस्टर विचिला, सिस्टर राजकुमारी, मानक टेकाम उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.