दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर बनाए गए ओवरब्रिजों के नीचे अनियमित रूप से पार्क किए जा रहे वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई। संबंधित वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी।
सड़क किनारे कपड़े एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को भी अपने दुकानें सड़क से हटाने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
वहीं, रविवार 12 अक्टूबर को सुपेला संडे बाजार के दौरान अव्यवस्थित रूप से खड़ी की गई गाड़ियों पर ई-चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान बाजार क्षेत्र में यातायात बाधित न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।
दीपावली पर्व के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात पुलिस ने विशेष दल गठित किए हैं, जो रात्रिकालीन समय में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले चालकों की निगरानी एवं जांच कर रहे हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कठोर चालानी कार्यवाही की जा रही है और ऐसे वाहनों को जप्त कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त छावनी चौक ओवरब्रिज के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों के अनधिकृत रूप से खड़े होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब उस स्थान पर बसों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को दिनभर की चालानी कार्यवाही के अंतर्गत कुल 305 प्रकरणों में ₹97,000 की राशि वसूल की गई —
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर : 62
ड्रिंक एंड ड्राइव : 25
रैश ड्राइविंग : 12
नो पार्किंग : 25
बिना सीट बेल्ट : 12
ट्रिपल सवारी : 20
अन्य उल्लंघन : 149
यातायात पुलिस दुर्ग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा सड़क सुरक्षा में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
दुर्ग पुलिस यातायात शाखा
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.