दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में पिछले वर्ष हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। यह जघन्य अपराध 6 मार्च 2024 को घटित हुआ था, जिसमें एक वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब लगभग डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद और उसके साथी पंकज निषाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।
घटना का विवरण ...
6 मार्च 2024 की रात ग्राम गनियारी में वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती मृत अवस्था में पाई गई थीं। दोनों के शरीर पर धारदार और भोथरे हथियारों से वार के कई निशान मिले थे। घटना की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट यूनिट, डॉग स्क्वॉड और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी और एसीसीयू के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
जांच के दौरान पुलिस ने 62 संदिग्धों से पूछताछ की और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले। इसके बाद अहमदाबाद और रायपुर में कई संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया। इन वैज्ञानिक परीक्षणों से मिले साक्ष्यों ने जांच को निर्णायक मोड़ दिया।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा ..
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद ने स्वीकार किया कि उसका मृतिका बालिका के साथ अवैध संबंध था। बाद में उसकी सगाई 19 फरवरी 2024 को किसी अन्य युवती से हो चुकी थी। मृतिका को यह जानकारी मिल गई थी और उसने सहेलियों के माध्यम से आरोपी के परिवार को बदनाम करने की बात कही थी। यही भय चुमेन्द्र के लिए घातक साबित हुआ।
आरोपी ने अपने सहयोगी पंकज निषाद और एक अन्य साथी के साथ मिलकर बालिका और उसकी दादी की हत्या की योजना बनाई। घटना की रात आरोपी अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने, उतई के पास घुघसीडीह गया ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। रात करीब 1 से 1:30 बजे वह गांव लौटा और अपने भाई को दरवाजा खोलने के लिए कहा। भाई के सो जाने के बाद उसने अपने साथियों को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बुलाया। पंकज निषाद और अन्य आरोपी स्कार्पियो वाहन (क्रमांक CG 06 E 6666) में आए और मृतिका के घर के बाहर रुके।
चुमेन्द्र ने मृतिका को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और शादी का झांसा देकर उसे साथ चलने को कहा। जब बालिका ने उसकी सगाई का हवाला देकर मना किया, तो चुमेन्द्र ने गुस्से में टंगीया से बालिका के सिर पर वार किया। जब वह चीखी तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। शोर सुनकर जब उसकी दादी उठी, तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने हथियार तालाब में धोए और अपने साथियों को बताया कि “काम हो गया है”।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास ...
मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ थाना पुलगांव में पहले से कई मामले दर्ज हैं—
अपराध क्रमांक 489/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 300/2023 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 74, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
इसी प्रकार पंकज निषाद के विरुद्ध भी कई आबकारी और मारपीट से संबंधित अपराध दर्ज हैं।
जप्त सामग्री एवं आगे की कार्रवाई ...
मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर पुलिस ने धारदार चाकू, मोबाइल फोन (02 नग) और स्कार्पियो वाहन (01 नग) बरामद किया है। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
अपराध क्रमांक 153/2024, धारा 302, 450, 201, 120 (बी) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका ...
इस जटिल प्रकरण के खुलासे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वैज्ञानिक तरीकों और सूक्ष्म जांच के माध्यम से आखिरकार हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सकी।
गिरफ्तार आरोपी ...
1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23 वर्ष)
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30 वर्ष)
यह दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था, लेकिन लगभग 19 महीनों की गहन जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आखिरकार सत्य सामने आ गया। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध और उसके उजागर होने का भय ही मुख्य कारण था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.