दुर्ग। ग्राम हनौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व दृष्टि दिवस पर एक विशेष नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों के नेत्र परीक्षण कर मार्गदर्शन दिया गया तथा नेत्र रोग से पीड़ित 15 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनौदा के चिन्हित 12 विद्यार्थियों को भी चश्मे प्रदान किए गए।
जिला चिकित्सालय दुर्ग के नेत्र विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. संगीता भाटिया ने उपस्थित लोगों को आंखों की सुरक्षा, सावधानियों और नियमित जांच की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताईं।
कार्यक्रम में जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ने आंखों के महत्व और उनके स्वास्थ्य की समाज में भूमिका पर संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ. दुबे, सुषमा दुबे, नेत्र सहायक अधिकारी मंजू चंद्राकर, आरएचओ गोविंद साहू, एमएलटी लक्ष्मी शर्मा, फार्मेसिस्ट मधुरिलता, एलएचवी मंजू साहू, आया राणा, वार्ड बॉय सहित विद्यालय के प्रधान पाठक पी.एन. देवांगन, डॉ. प्रज्ञा सिंह, समीक्षा सिंह, किरण साहू, सतीश चंद्राकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर की उपस्थिति रही, वहीं समिति के सचिव एवं जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका और उल्लेखनीय योगदान रहा। यह कार्यक्रम समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.