दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से ₹12 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोवर्धन साहू, निवासी हनोदा, ने थाना पद्मनाभपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुमार कोसरे, निवासी ग्राम उमरपोटी, उतई (दुर्ग), ने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच एक ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर चेक के माध्यम से कुल ₹12 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद आरोपी ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया और संपर्क से बचने लगा।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपी का सुराग लगाते हुए पुलिस टीम उसके ग्राम उमरपोटी पहुंची, जहां से जानकारी मिली कि वह वर्तमान में रूआबंधा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है। आगे की खोजबीन में आरोपी मोहन नगर क्षेत्र में अपने एक परिचित के घर में छिपा हुआ मिला।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय कुमार कोसरे (39 वर्ष) को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा यह जांच की जा रही है कि क्या उसने अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी की है। पुलिस ने निवेश के नाम पर लोगों को सावधान रहने की अपील की है और बिना प्रमाणिकता जांचे किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पैसा देने से बचने की सलाह दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.