दुर्ग । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन एवं महामंत्री डॉ. गुंजा पींचा ने शुक्रवार को छतीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका से सौजन्य भेट की। इस दौरान सुश्री जैन द्वारा राज्यपाल को पिछले हफ्ते कैट की महिला इकाई द्वारा आयोजित दीवाली धमाका में महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ पूर्व में किए गए कार्यो एवं आगामी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। राज्यपाल ने महिलाओं को स्वदेशी उत्पादों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए गए कार्य के लिए कैट महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन की सराहना की। बता दें कि दीवाली धमाका एक्जिबिशन में दुर्ग-भिलाई की महिलाओं द्वारा स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी में 44 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलो में स्वदेशी उत्पाद आकर्षण का केन्द्र रहे। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, छग आरएसएस के पूर्व प्रमुख बिसराराम यादव, महापौर अलका बाघमार,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर अभिजीत सिंह, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, आईजी रामगोपाल गर्ग, एसएसपी विजय अग्रवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनी में शामिल होकर महिलाओं का हौसला बढ़़ाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.