दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बलेनो कार में सवार होकर कट्टा दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने का कार्य कर रहे थे। आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और एक कार जब्त की गई है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को थाना मोहन नगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धमधा रोड क्षेत्र में एक बलेनो कार में सवार कुछ लोग हथियार लेकर राहगीरों को डरा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।
पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध बलेनो कार को रोका और उसमें सवार तीन व्यक्तियों को अभिरक्षा में लिया। तलाशी के दौरान कार से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और टालमटोल करने लगे।
साक्ष्य मिलने पर तीनों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। बाद में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. मनीष सोनी (37 वर्ष), निवासी कातुलबोर्ड, दुर्ग
2. गुरुनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार (28 वर्ष), निवासी आदित्य नगर, दुर्ग
3. लव कुमार रामटेके (29 वर्ष), निवासी ममता नगर, राजनांदगांव
बरामद सामग्री –
एक बलेनो कार,एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल फोन।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरुनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार पहले से ही गुंडा बदमाश सूची में दर्ज है, जो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।
थाना मोहन नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि शहर में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या असामाजिक तत्वों की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे, तो तुरंत सूचना देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.