-गोदभराई रस्म व अन्न प्रसन्न संस्कार के तहत् दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सुपोषण कीट वितरण किया
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विनायकपुर में एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता का आयोजन किया गया। पौष्टिक आहार खाओ कुपोषण को दूर भगाओ विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बच्चों में संतुलित स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर कार्यक्रम का शुभारंभ मां ज्ञानदायानी सरस्वती के तैल चित्र माल्यारोपण कर किया स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया , छोटे छोटे बच्चों व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगा रंग प्रस्तुति प्रदान किया ।
आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों को पानी बाटल गिफ्ट प्रदान किया गया। आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के गोद भराई रस्म के तहत् दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने भाग्यलक्ष्मी, नीलीमा चंद्राकर उर्वशी चंद्राकर चंद्रकला साहू को पौष्टिक आहार टोकरी भेट किया। अन्नप्राशन संस्कार के तहत् कु. खुशिका राजेश्वरी भूविका व पीहू का मुंह मीठाकर पोषण कीट प्रदान किया गया। बाल विवाह व भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा स्वास्थ नारी सशक्त परिवार विश्व को चलने वाली कोई शक्ति है तो वह नारी शक्ति है परिवार की शक्ति समाज की शक्ति नारी है दो कुल को जोड़ने वाले नारी शक्ति है ऐसे नारी शक्ति को में प्रणाम करता हूं। आज हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए प्रत्येक माह₹1000 देने के काम कर रही है। आज महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया आज उसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है आज बेटी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
श्री चंद्राकर ने बताया राष्ट्रीय पोषण माह भारत सरकार का एक प्रमुख पोषण अभियान है जो हर साल सितंबर में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य पोषण के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ भोजन व शारीरिक गतिविधियों के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जैसे बच्चों के लिए स्वस्थ भविष्य का निर्माण, मातृ एवं शिशु पोषण को बढ़ावा देना, डिजिटल पोषण ट्रैकर के उपयोग को प्रोत्साहित करना और बच्चों में मोटापा रोकने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने में लगे हुए। इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने माताओं से स्वास्थ जीवन शैली अपनाने नियमित योगा अभियाष करने व संतुलित आहार विहार लेने प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन , जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, संतोष निषाद, रजनी साहू , सरपंच योगेन्द्र दिल्लीवार परियोजना अधिकारी ऊषा झा, रेखा लोनारे,तृप्ति शर्मा अधिवक्ता विभा मिश्रा शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज यादव, बूथ अध्यक्ष जगन्नाथ देवांगन, पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.