दुर्ग। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में पैरालीगल वॉलेंटियर्स (PLVs) की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग ने की। इस दौरान उन्होंने पैरालीगल वॉलेंटियर्स को नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं — जैसे आपदा पीड़ितों को विधिक सहायता योजना 2010, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों हेतु योजना 2015, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बच्चों, मानसिक रूप से बीमार एवं विकलांग व्यक्तियों, गरीबी उन्मूलन, आदिवासियों के अधिकार संरक्षण, नशा पीड़ितों, वरिष्ठ नागरिकों तथा एसिड हमले के पीड़ितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं — की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा , “पैरालीगल वॉलेंटियर्स न्याय तक पहुँच के सेतु हैं। इनकी सक्रियता और संवेदनशीलता ही विधिक सहायता की सफलता का आधार है। प्रत्येक PLV को योजनाओं की गहन जानकारी के साथ समाज के हर वर्ग तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुँचाने के लिए निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना चाहिए।”
बैठक में PLVs को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर, विद्यालयों में विधिक साक्षरता कार्यक्रम एवं डोर-टू-डोर अभियान आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं से अवगत कराएँ। साथ ही, अपने कार्य की दैनिक एवं मासिक रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें तथा सभी विधिक जागरूकता गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी संलग्न करें, ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
बैठक को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के सचिव द्वारा भी संबोधित किया गया। यह बैठक न केवल सूचनाप्रद रही, बल्कि समाज सेवा के प्रति पैरालीगल वॉलेंटियर्स के समर्पण और दायित्वबोध को और सशक्त करने वाली सिद्ध हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.