दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज पाटन अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक का आयोजन थाना उतई परिसर में किया गया, जिसमें लंबित अपराधों एवं चालानों की थानावार समीक्षा की गई।
एसएसपी अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि 60 एवं 90 दिवस की निर्धारित समयावधि के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्य में पुलिस टीम भेजने की आवश्यकता हो, तो नियमानुसार कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
बैठक में गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की सतत निगरानी करने, उनके चाल-चलन, आय के स्रोतों की जानकारी एकत्र करने तथा जेल में बंद अपराधियों पर भी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थानों में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुनकर उनके निराकरण के निर्देश भी एसएसपी ने दिए।
सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र में सड़कों पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है, इसलिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए।
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर बल देते हुए एसएसपी अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित योग और व्यायाम करने का संदेश दिया ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.