-यंग इंडियन्स दुर्ग चेप्टर केे आयोजन का केबिनेट मंत्री, विधायक, कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी बने हिस्सा
दुर्ग। समाजसेवी एवं रचनात्मक संस्था यंग इंडियन्स दुर्ग चेप्टर द्वारा रविवार को आयोजित रनथॉन में 10 साल से लेकर 70 साल तक के 1000 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाकर स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया।
प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में एक लाख तक के पुरस्कार का वितरण भी किया गया। प्रतियोगिता में यंग इंडियन दुर्ग चेप्टर के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, को-चेयर अभिषेक सुराना और पास्ट चेयर साकेत रुँगटा द्वारा फ्लैग ऑफ की गई। इसके तुरंत बाद रन का शुभारंभ केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने किया। वहीं दौड़ का फ्लैग ऑफ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने किया। प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, अंबिकापुर, बालोद और रायगढ़ से प्रतिभागी उत्साह के साथ शामिल हुए। जिससे यह आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ का फिटनेस महोत्सव बन गया।
अभिषेक सुराना ने बताया कि दुर्ग समाज के हर क्षेत्र में प्रभावी सामाजिक पहलों के लिए समर्पित है। साकेत रुँगटा ने बताया कि रनथॉन को सरकारी विभागों और अनेक सामाजिक संगठनों से मिले सहयोग ने आयोजन को प्रभावशाली बना दिया। पियूष ने बताया कि अत्याधुनिक टाइमिंग चिप तकनीक से सटीक परिणाम सुनिश्चित किए गए और 1,00,000 से अधिक के पुरस्कार राशि विभिन्न श्रेणियों में वितरित किए गए।
गौरव एवी ने साझा किया कि रनथॉन के माध्यम से अपने सभी वर्टिकल्स को एकीकृत किया, जिससे वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया गया। गौरव पारख, योगेश, हर्षिता ने भी अपने विचार रखे। रनथॉन 2025 की सफलता को टाइटल स्पॉन्सर्स भवभूमि, मेघ गंगा ग्रुप, प्रतीक टाइल्स, एल्युमिनियम, पद्मावती फोर्स मोटर्स और अनंत्या ग्रीन्स के सहयोग ने और भव्य बनाया। इसके अलावा अग्रवाल समाज दुर्ग, भिलाई, रोटरी क्लब जैसे सामाजिक संगठनों का आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग मिला।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.