-कैट की दुर्ग जिला महिला इकाई के प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़
दुर्ग । देश की सबसे बड़ी व्यापारी संगठन कॉफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दुर्ग जिला महिला इकाई द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को स्वालंबन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित दीपावली एग्जिबिशन में रविवार को लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। दीपावली एग्जीबिशन में दुर्ग भिलाई की महिलाओं द्वारा कुल 44 स्टाल लगाए गए । स्टॉल में उनके स्वदेशी, पारंपरिक व फैंसी उत्पादों को लोगों ने खूब पसंद किया। स्टॉलों में धान व सुतली से निर्मित ज्वेलरी, हर्बल हेयर ऑयल, साबुन, परफ्यूम, कपड़े, चादर, गर्म कपड़े, भगवान के पोशाक, हेण्डीक्राफ्ट, हैंड बैग, मिट्टी व गोबर के दिए, रंगोली डिजाइनर, आचार, पापड़, मुखवाश, मैगी, तिल-गुड़ के लड्डू, टेटरी, खुरमी के अलावा अन्य स्वनिर्मित उत्पादों ने लोगों को खासा आकर्षित किया,वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा-चिला, टेटरी खुरमी, गुपचुप का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा मनोरंजक गेम का खूब आनंद लिया। इस एग्जीबिशन ने दीपावली पूर्व शहर में रौनक बढ़ा दी है।
जिससे एग्जीबिशन स्थल सिटी सेंटर मॉल, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स के पास देर शाम तक लोगों की भीड़ रही। दीपावली एग्जीबिशन का सांसद विजय बघेल और महापौर अलका बाघमार ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ने एग्जीबिशन का निरीक्षण किया और महिलाओं के उत्पादों की सराहना की। इसके अलावा आरएसएस के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रमुख बिसराराम यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,
एमआईसी सदस्य नीलेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा, दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व सभापति राजेश यादव, श्री साई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष अशोक राठी, प्रहलाद रुंगटा,कैट दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रकाश सांखला, महामंत्री प्रकाश गोलछा, कैट चैयरमैन पवन बड़जात्या, संजय चौबे, कैट संभाग प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, चेंबर दुर्ग इकाई महामंत्री कुलदीप सिंह, कैट युवा इकाई अध्यक्ष रवि केवलतानी, महामंत्री आशीष खंडेलवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने शामिल होकर महिलाओं का हौसला बढ़ाया। यह
एग्जीबिशन कैट की दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सुश्री जैन ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को स्वालंबन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कैट संगठन लंबे समय से कार्य कर रही है। जिसके अब अच्छे परिणाम आ रहे है, लेकिन ऐसे आत्मनिर्भर महिलाओं को स्वनिर्मित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता है। जिन्हे बाजार उपलब्ध करवाने कैट की महिला विंग लगातार मेला व प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। पूर्व में भी मेला व प्रदर्शनी का
आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं के उत्पादों को अच्छा रिस्पांस मिला था। यह मेला व प्रदर्शनी महिलाओं के आर्थिक विकास में बड़ा मददकारी साबित हो रहा है। दीपावली एग्जिबिशन के दौरान कैट की दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन, महामंत्री गूंजा पींचा, चेयरमैन तृप्ति सिंह संरक्षक शारदा गुप्ता, विनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष नीति बल्लेवार, विनीता शर्मा, सचिव नमिता शर्मा, कोषाध्यक्ष अमीना हिरानी, डेविड सरीन, सहसचिव प्रतिभा पुरोहित, कैट कार्यकारी अध्यक्ष नेहा खंडेलवाल, प्रीति सोनी, प्रतीका चौहान, शशि सोनी के अलावा सहयोगी संस्था कैट युवा विंग व स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.