दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी स्लैब में कटौती और उसके लाभों की जानकारी जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मध्य मंडल भाजपा द्वारा लिटिल किड्स स्कूल, आर्य नगर दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर तथा महापौर श्रीमती अल्का बाघमार उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरीश (बंटी) चौहान ने की। कार्यशाला में जिला भाजपा महामंत्री विनोद अरोड़ा, उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, वरिष्ठ नेता राजेश ताम्रकार, प्रवक्ता दिनेश देवांगन सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा और जीएसटी में कटौती से जनता को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करें।
कार्यशाला के पश्चात महापौर अल्का बाघमार के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अग्रसेन चौक, स्टेशन रोड स्थित दुकानों में पहुँचे, जहाँ व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी छूट संबंधी स्टीकर लगाए गए और उनकी फीडबैक ली गई।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, महामंत्री श्रीमती रीता मेश्राम, वरिष्ठ नेता राजेश ताम्रकार, एमआईसी प्रभारी शेखर चंद्राकर, पार्षद शशि द्वारका साहू, आशीष चंद्राकर, मनोज सोनी, साजन जोसेफ, श्रीमती लोकेश्वरी ठाकुर, विद्यावती सिंह, सावित्री दमाहे, ललिता ठाकुर, जयश्री देशमुख, रोशनी साहू, मीना सिंह, वीरेंद्र तन्ना, उमेश गिरी, संदीप भाटिया, महेश देवांगन, निरंजन दुबे, संदीप कहार, गिरीश यादव, रेखा चंद्राकर, ओमप्रकाश सोनी, शंकर यादव, देवेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, बी.डी. यादव, गोपाल खत्री, दीपक साहू, अजय विश्वकर्मा, देवल मोहन देशमुख, सोलंकी जी, प्रहलाद देवांगन, शालिनी दिल्लीवार, वर्षा वर्मा, श्रीमती चंद्रिका साहू, सविता सुलाखे, श्वेता सिंह, चंचला सेन, चंद्रकांत साहू, संजय केसवानी, रमणीक मेघनानी सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा द्वारा यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 25 सितंबर (पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से लेकर 25 दिसंबर (भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती) तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत देशभर में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.