दुर्ग। आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मामला थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र का है। प्रार्थिया ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्राइवेट नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान अप्रैल माह में उसकी सहेली के माध्यम से जानकारी मिली कि गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक संस्था बोरसी स्थित कदम प्लाजा में चल रही है, जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
प्रार्थिया ने 9 अप्रैल को संस्था से संपर्क किया, जहां कंपनी के ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप और राम भरोष साहू से उसकी बातचीत हुई। इन लोगों ने ट्रेनिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रार्थिया एवं उसकी सहेलियों से 3-3 हजार रुपये वसूले। इसके बाद कंपनी के नाम पर ड्रेस, नामिनी आईडी और बीमा (इंश्योरेंस) के नाम पर 46-46 हजार रुपये जमा कराए गए।
कुछ समय बाद जब नौकरी नहीं मिली और कंपनी के कार्यालय में ताले लटके मिले, तब पीड़िताओं को ठगी का अहसास हुआ। प्रार्थिया की शिकायत पर थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में
. राम भरोष साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी जिला कवर्धा (छ.ग.)
सत्यम पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी जिला जबलपुर (म.प्र.)
साहिल कश्यप, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सेलर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा इसी तरह अन्य लोगों के साथ भी ठगी की संभावना है, जिसके संबंध में जांच जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.