-ब्लैकमेल कर वसूली करता था रकम, नहीं देने पर देता था जान से मारने की धमकी
दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो AI ऐप का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग कर रहा था। आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये वसूल किए, और लगातार और पैसे की मांग कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना पुरानी भिलाई में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी उमाशंकर भारती उसे लगातार परेशान कर रहा था। उसने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह पीड़िता की फोटो को AI ऐप में डालकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा। आरोपी पहले ही 8 लाख रुपये वसूल कर चुका था और अब अतिरिक्त रकम की मांग कर रहा था।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 377/2025 दर्ज कर धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। प्रारंभिक तलाशी में वह अपने घर पर नहीं मिला, परंतु स्थानीय लोगों से पूछताछ में सूचना मिली कि वह साहू होटल में देखा गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी उमाशंकर भारती उर्फ दादु (27 वर्ष), निवासी ग्राम उमदा, पुरानी भिलाई जिला दुर्ग को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 4 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह एवं ईश्वर भारद्वाज की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया या AI तकनीक से जुड़ी किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दें और ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.