दुर्ग। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी रिफार्म (GST 2.0) के प्रभाव और लाभों पर चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने शनिवार को दुर्ग के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी में हुए नवीन सुधारों की जानकारी दी और उनके सुझाव भी सुने।
मंत्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी 2.0 के माध्यम से कर प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सरल और व्यापार-हितैषी बनाया है। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं और छोटे व्यवसायिक आइटम्स पर टैक्स दरों में कमी से जहां आम जनता को राहत मिलेगी, वहीं स्थानीय बाजारों में कारोबार को भी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह सुधार छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होंगे, क्योंकि इससे टैक्स अनुपालन प्रक्रिया आसान होगी और व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी। मंत्री यादव ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए अपने व्यापार को नई दिशा देने में आगे आएं।
कार्यक्रम में दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमति अलका बाघमार, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र लोढ़ा, भाजपा नेता एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स से अशोक राठी, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने मंत्री यादव का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी में किए गए सुधारों से निश्चित रूप से कारोबार में सुगमता आएगी और बाजार में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मंत्री यादव ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य “सरल टैक्स, साफ व्यापार और मजबूत अर्थव्यवस्था” है, और इसी दिशा में लगातार सुधार किए जा रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.