दुर्ग। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने पर, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर व दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी सिटी कोतवाली दुर्ग पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन पर एफआईआर की मांग की ।
ज्ञात हो कि केरल के भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेवन द्वारा tv18 के केरल के टीवी डिबेट में खुलेआम और जघन्य तरीके से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पूरे देश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं में बहुत ही आक्रोश है ।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े या समर्थित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियाँ और हिंसा के आह्वान के कई मामले सामने आए हैं। अब यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि भाजपा यह स्पष्ट करें कि उनकी पार्टी और सरकार का क्या रुख है। क्या आप और आपकी पार्टी नेता , कार्यकर्ता खुले तौर पर आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में ज़हर घोल रही है?
कांग्रेस पार्टी और लाखों भारतीय, जो राहुल गांधी को अपने अधिकारों के रक्षक के रूप में देखते हैं, उनकी जान को आसन्न खतरे को लेकर बेहद चिंतित हैं। राहुल गांधी भारत के बहुलवादी मूल्यों के प्रति सेवा और दृढ़ प्रतिबद्धता की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं। वे उस परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिसने इस राष्ट्र के लिए अपार बलिदान दिया है, इंदिरा गांधी से लेकर, जिनकी 1984 में राष्ट्रीय एकता की रक्षा करते हुए हत्या कर दी गई थी, और राजीव गांधी तक, जो 1991 में शांति और आधुनिकीकरण के प्रयासों के दौरान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है; यह उस लोकतांत्रिक भावना पर हमला है जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा:“राहुल गांधी जी न केवल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता हैं, बल्कि वे आज देश की लोकतांत्रिक चेतना और करोड़ों आम लोगों की उम्मीदों की आवाज़ हैं। उनके विरुद्ध दिया गया यह भयावह बयान न केवल व्यक्तिगत हमला है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। हम स्पष्ट कहना चाहते हैं कि ऐसी अमर्यादित और हिंसक राजनीति को कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए और पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आए बिना तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करे। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेसजन लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।”
लगभग एक घंटा कांग्रेसी थाने में डटे रहे थाना प्रभारी नेताम ने उचित जांच कर एफआईआर करने का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक अरुण वोरा , आरएन वर्मा,धीरज बाकलीवाल अल्ताफ अहमद संजय कोहले, अयूब खान राजकुमार पाली राजकुमार साहू, संदीप वोरा,परमजीत सिंह भुई ,भोला महोबिया, नासिर खोखर, बिजेंद्र भारद्वाज, प्रकाश जोशी,कन्या ढीमर, विकास सापेकर, आनंद ताम्रकार, मोहित वाल्दे, सुमीत घोस, तिलक राजपूत, आसिफ अली, विकास यादव, अमोल जैन, चिराग शर्मा, रूपेश शमा, श्रीकांत वर्मा,राजकुमार वर्मा, बृजमोहन तिवारी, विनोद सेन, हेमा साहू, शबाना निशा रानी, त्रिशरण डोंगरे, शफी खान सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.