-मां महागौरी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद
-नवरात्र में गरबा और महाआरती में महिलाओं ने लिया भाग
रायपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर आज अष्टमी के ऐतिहासिक मंदिर महामाया सहित प्राचीन मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर हवन-पूजन किया गया। कल अनेक स्थानों पर कन्या भोजन तथा भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। डोंगरगढ़, रतनपुर सहित चन्द्राहासिनी मंदिर चन्द्रपुर में माता का दर्शन करने वालों की आपार भीड़ लगी हुई है।
अष्टमी में आज महा गौरी की पूजा की जा रही है। माता अम्बा मंदिर में मां अम्बा की आरती एवं पूजा अर्चना की गई। यहां पर सप्तमी में परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है, राजधानी के आकाशवाणी कालीमाता, पुरानी बस्ती महामाया, सम्बलेश्वरी माता, रावांभाठा स्थित बंजारी माता एवं आमापारा शितलामंदिर में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है, मा को सिंदर, नारियल चढ़ाकर भक्त आशीर्वाद मांग रहे हैं। मंदिरों में ज्योत जल रही है। रानी सति मंदिर में भी मंगल पाठ हो रहा है।
नवरात्र में गरबा की धूम
राजधानी के समता कालोनी स्थित बैसथान में इस समय नवरात्र की धूम मची हुई है, गुजराती समाज द्वारा अनेक स्थानों पर गरबा का नृत्य का आयोजन किया गया है। राजधानी के अनेक स्थानों जिसमें इंडोर स्टेडियम में गरबा नृत्य किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं आ रही है। इसके अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी आयोजन किया जा रहा है। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष वर्णिक शर्मा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही भारतीय संस्कृति है, यही वजह है कि नारी सम्मानीय रही है। सावित्री जगत ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा करना चाहिए।
डोंगरगढ़ जाने वालों का तांता
राजधानी से डोंगरगढ़ आने-जाने वालों का तांता लगा हुआ है। इस समय दुर्गामी ट्रेनों का भी स्टापेज दिया हुआ है। छत्तीसगढ़ सहित लोकल ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। डोंगरगढ़ में पुलिस की व्यवस्था की गई है, रायपुर से पैदल जाने वाले भक्तों का भी तांता लगा हुआ है, भक्त पंचमी के दिन दर्शन कर वापस आ जाते हैं। डोंगरगढ़ में आकर्षक मेला लगा हुआ है। अष्टमी तिथि पर महा गौरी की पूजा भक्त करते हैं, इससे जन्म जन्मांतर के पाप धूल जाते हैं। मां गौरी का यह पूजन भक्तों को निर्धनता, दीनता से मुक्ति दिलाता है।
पंचमी पर दुर्गा के साथ बैठी सरस्वती, इन्द्र और गणेश
कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में इस समय माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां पर दुर्गा के साथ इन्द्र, गणेश, कार्तिकेय साथ में बैठे हुए हैं। आज महिलाओं के बीच सिंदर खेला का कार्यक्रम रखा गया है, यहां प्रतिदिन शाम को विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा आज विवेकानंद आश्रम में भी दुर्गा अष्टमी पर विशेष पूजा पाठ हुआ तथा भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.