दुर्ग। जिले के ग्राम पंचायत पुरदा (जनपद पंचायत धमधा) में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत “एक दिन, एक घंटा श्रमदान एवं सुरक्षा मित्र स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह एवं जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्वच्छता रैली से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ ...
कार्यक्रम की शुरुआत गांव में भव्य स्वच्छता रैली से हुई। रैली में लगभग 400 महिला स्व सहायता समूह की सदस्याएं, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश पूरे गांव में फैलाया गया।
राज्य सलाहकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी ...
कार्यालय राज्य स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास भवन नया रायपुर से आईं श्रीमती अभिलाशा आनंद (राज्य सलाहकार) ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छाग्राही घर-घर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों को अपने घरों में ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने एवं पशुओं के लिए किया जा सकता है, जबकि केवल सूखा कचरा ही स्वच्छाग्राहियों को देना है।
जनप्रतिनिधियों ने रखा अपना मत ...
सुश्री प्रिया साहू, सभापति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला पंचायत दुर्ग ने ग्रामीणों से अपील की कि प्रत्येक परिवार 30 रुपये यूजर चार्ज अवश्य दे, जिससे महिला स्व सहायता समूह को प्रोत्साहन मिलेगा।
पवन शर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ने कहा कि आज सभी घरों में शौचालय की उपलब्धता ने महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा प्रदान की है। गांव की स्थायी स्वच्छता व्यवस्था में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है।
जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छत्तीसगढ़ ने ग्रामीणों को शौचालय उपयोग की शत-प्रतिशत आदत डालने और गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने महिला समूहों को सम्मानजनक मानदेय देने हेतु यूजर चार्ज समय पर देने पर जोर दिया।
इस अवसर पर श्रीमती प्रिति देवांगन (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत धमधा), श्रीमती देहुती साहू, सदस्य जनपद पंचायत धमधा, निलाम्बर साहू, सूरज देशमुख सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंचासीन अतिथियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छाग्राही महिला समूहों को प्रमाण पत्र, स्वच्छता सामग्री एवं कार्य उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्रमदान व स्वास्थ्य शिविर ...
अतिथियों एवं ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान करते हुए गांव की सफाई की। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पहुंचे लगभग 600 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
बच्चों का सांस्कृतिक योगदान ..
शाला के बच्चों ने स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में किरण कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धमधा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता में बदलाव की शुरुआत यदि कोई एक व्यक्ति करता है तो धीरे-धीरे पूरा समाज उसका अनुसरण करता है और यह सामूहिक सहयोग गांव को स्वच्छ बनाने में मदद करता है।
ग्राम पंचायत पुरदा के सरपंच तखर साहू, उपसरपंच इशवरी साहू तथा समस्त पंचों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह आयोजन न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण व श्रमदान के माध्यम से ग्रामवासियों में सामूहिक जिम्मेदारी का बोध भी कराया।6
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.