दुर्ग। टेमरी (नगपुरा) में हुई महिला की नृशंस हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी आकाश बघेल उर्फ मोनू (27 वर्ष), निवासी कातुल बोर्ड हरिनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद से लगातार फरार था और डोंगरगढ़ व तिरुअनंतपुरम में छिपकर रह रहा था।
मामला 20 सितम्बर 2025 का है, जब ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का पत्थर से कुचला शव मिला था। जांच के बाद मृतका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े (निवासी पोटिया चौक, दुर्ग) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी आकाश घटना के बाद से फरार था।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आकाश ने मृतका को नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपये लिए थे। गंगोत्री ने धमकी दी थी कि अगर नौकरी नहीं मिली तो वह आकाश और उसके साथी “अमन” के खिलाफ शिकायत करेगी। इस पर आकाश ने गंगोत्री की हत्या की साजिश रची और अपने साथी निर्भय जांगड़े को हत्या की सुपारी दी। इसके लिए एक लाख रुपये का भुगतान भी किया गया था।
19 सितम्बर की रात मृतका को आकाश और निर्भय भोजन कराने के बहाने टेमरी ले गए। वहां बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई तथा पहचान छुपाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया गया। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
आज 29 सितम्बर को पुलिस ने आकाश बघेल को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.