दुर्ग । दुर्ग नवनिर्माण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य गरबा उत्सव 2025 का शुभारंभ शनिवार की शाम महेश कॉलोनी, पुलगांव में परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पहले ही दिन बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े और उत्साह से नाचते-गाते दिखे। मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल बदला गया था, लेकिन नई जगह पर भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचे और उत्सव की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर अलका बाघमार, समाजसेवी चतुर्भुज राठी एवं प्रकाश देशलहरा ने उपस्थित होकर आयोजन की सराहना की।
पहले दिन की खासियत रही फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी। मंच पर छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुकृति चौहान, धारावाहिक बिंदास बहुरानी फेम वंदना साहू, कलाकार दिलेश साहू, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू और अंजलि राजम ने शिरकत की। इन सितारों ने दर्शकों का अभिवादन किया और कहा कि दुर्ग की जनता का उत्साह देखने लायक है।
लाइव बैंड की धुनों और ढोल-नगाड़ों की ताल पर जब प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में थिरकना शुरू किया तो पूरा पंडाल गरबा और डांडिया की रंगत में रंग गया। महिलाएँ रंग-बिरंगे लहंगे-चुनरी में, पुरुष कुर्ता-पायजामा और परंपरागत वेशभूषा में सज-धज कर शामिल हुए। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने उत्सव का आनंद लिया।
समिति के संरक्षक एवं पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा – “गरबा उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। पहले दिन ही दुर्ग की जनता का जोश देखकर लगता है कि यह आयोजन शहर के इतिहास में एक नई छाप छोड़ेगा।”
उत्सव बना चर्चा का विषय..
पहले दिन का आयोजन न केवल दुर्ग शहर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग कार्यक्रम स्थल की भव्य सजावट और सांस्कृतिक माहौल की तारीफ़ कर रहे हैं।
पहले दिन की सफलता के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे दिन पर टिकी हैं। रविवार को होने वाले समापन अवसर पर और भी ज्यादा रंगारंग प्रस्तुतियाँ, विशेष आकर्षण और पुरस्कार वितरण होगा। दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बड़े राजनेता एवं कलाकारो की आगमन होना है। समिति के संरक्षक धीरज बाकलीवाल ने अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.