-मनुष्य के साहस से बड़ा कोई लक्ष्य नहीं है हारा वही है जो प्रयास नहीं किया
दुर्ग। आज शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धनोरा में विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक दुर्ग ग्रामीण के तत्वावधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड दुर्ग ग्रामीण स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी जानकारी, कौशल और नवोन्मेषी सोच का प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान कर उनकी मेहनत एवं प्रतिभा को सराहा गया।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है। हारा वही है जो प्रयास नहीं किया। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत कीजिए और जीवन में जो लक्ष्य हासिल करना है उस मुकाम तक पहुंचे जहां आपको पहुंचना है।
आज नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नवाचार प्रयोग हो रहे हैं आपको जो सब्जेक्ट अच्छा लगता है जिसमें आपको जीवन बनाना है वह सब्जेक्ट चुनकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। जीवन में आप नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने। आगे श्री चंद्राकर ने कहा इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार, प्रतियोगिता की भावना और आत्मविश्वास विकसित करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उन्हें न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने, बल्कि समाज और देश के लिए सक्रिय योगदान देने के लिए भी प्रेरित करता है।आजकल के बच्चे मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से नवाचार करके नए-नए आविष्कार किया जा रहा है। आप सभी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, दुर्ग (BEO) राजेश्वरी चंद्राकर, सरपंच श्रीमती रूलेश्वरी बंजारे, सांसद प्रतिनिधि ममता साहू, सुखदेव देवांगन, चंद्रशेखर बंजारे, अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री पुराण देशमुख सहित समस्त अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.