दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मोहन नगर पुलिस व एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 05 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इससे पहले इसी मामले में 08 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। इस प्रकार अब तक कुल 15 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पंजाब से जुड़े हैं तार ..
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी संगठित होकर नशा खरीदने व बिक्री करने का काम करते थे। इनका नेटवर्क पंजाब राज्य से जुड़ा हुआ पाया गया है। आरोपी हेरोइन की खरीद-फरोख्त के लिए आपस में व्हाट्सएप कॉल और अन्य माध्यमों से संपर्क करते थे। लेन-देन की रकम नगद व ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए की जाती थी।
गिरफ्तारी इस प्रकार हुई..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 21(ख), 27क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2)ख बीएनएस 2023 के तहत विवेचना की जा रही थी। जांच में पता चला कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए 07 आरोपियों का संपर्क पहले से गिरफ्तार अपराधियों से है। आरोपियों की सकुनत व भिलाई क्षेत्र में तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
1. हरीष कुमार सोनी – श्रमिक नगर, छावनी
2. प्रशांत मसीह – हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
3. सौरभ शर्मा – भिलाई नगर
4. निहाल राय – सेक्टर 01, भिलाई (थाना भिलाई भट्टी)
5. अब्दुल इरफान – हाउसिंग बोर्ड, भिलाई (थाना जामुल)
6. पी. तुलसा राव – सेक्टर 01, भिलाई (थाना भिलाई भट्टी)
7. अब्दुल समीर – हाउसिंग बोर्ड, भिलाई (थाना जामुल)
न्यायिक रिमांड पर पेश ..
गिरफ्तार आरोपियों से 05 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पर्याप्त सबूत मिलने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जो भी अन्य आरोपी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस की सख्ती जारी
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मेलों, उत्सव स्थलों और संदिग्ध क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.