अहिवारा। थाना नंदिनी पुलिस ने शनिवार देर रात मीना बाजार में जुआ खेलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूडो खेल के माध्यम से अंकों के सामने रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खिलवा रहा था। पुलिस ने मौके से ₹1500 नगद जब्त किया है।
थाना नंदिनी नगर पुलिस को 26 सितम्बर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाल मैदान अहिवारा के पास मीना बाजार में एक व्यक्ति लूडो के जरिये जुआ खेलवा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की और मौके से आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय खूटे (35 वर्ष), निवासी गोडखामी थाना लोरमी जिला मुंगेली बताया गया है। आरोपी के कब्जे से ₹1500 नगद जब्त करते हुए उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा उत्सव व मेलों के दौरान असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध कारोबार व जुआ-सट्टे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.