- संदीप साहू राजधानी रायपुर के नगर निगम में संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
रायपुर । रायपुर नगर निगम में लंबे समय से चल रहा नेता प्रतिपक्ष के पद का घमासान फिलहाल खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि बिते दिनों इस मामले में बड़ा फैसला हुआ है, जिसके बाद यह तय हो गया है कि कांग्रेस के पार्षद संदीप साहू ही नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं आकाश तिवारी के नाम की अटकलें फिलहाल शांत हो गई है. क्योंकि कांग्रेस के 8 में से 5 पार्षदों ने संगठन की राय को दरकिनार करते हुए वर्तमान नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू को ही समर्थन दिया है, जिसके बाद संदीप साहू ही राजधानी रायपुर के नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. टिकट नहीं मिलने पर लड़े निर्दलीय चुनाव,अब भुगतना पड़ा खामियाजा दरअसल, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता आकाश तिवारी को पार्टी ने पार्षद का टिकट नहीं दिया था, ऐसे में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी, चुनाव जीतने के बाद वह फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन बाद में उनके और संदीप साहू के बीच नेता प्रतिपक्ष को लेकर विवाद शुरू हो गया. लेकिन बताया जा रहा है कि संदीप साहू को कांग्रेस के पांच पार्षदों का समर्थन मिला था, जिससे उनका पलड़ा भारी हो गया. इन पार्षदों का कहना है कि जिस नेता ने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ा था, उसे हम नेता प्रतिपक्ष नहीं मानते हैं. इसलिए हम अपना पुराना फैसला ही मानेंगे और संदीप साहू को समर्थन देंगे। कांग्रेस का आपसी विवाद के चलते बनीं उहापोह की स्थिति वहीं इस मामले में सभापति सूर्यकांत राठौड़ का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी का आपसी विवाद है, पार्टी ने पहले संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पत्र आया था, जिसमें उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने की बात कही गई, वहीं फिर एक पत्र आया जो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे का था, जिसमें आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की बात कही गई थी. लेकिन कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद संदीप साहू के समर्थन में हैं. ऐसे में फिलहाल वहीं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.