दुर्ग। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडे द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2025 को शाम 7 बजे अपने मोबाइल नंबर 9424160405 से "मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन" शीर्षक से एक पोस्ट अपने व्हाट्सएप स्टेटस एवं विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया गया। इस पोस्ट को लेकर कांग्रेसजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर अपने साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध इस प्रकार का अपमानजनक पोस्ट करना न केवल उनकी विरासत का अपमान है, बल्कि यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि लोकसेवक पद पर आसीन रहते हुए इस तरह की हरकत करना अत्यंत आपत्तिजनक है और यह रूपेश पांडे की मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि रूपेश पांडे के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो कांग्रेसजन आंदोलन एवं उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ प्रदीप चंद्राकर, राकेश हिरवानी, रिवेंद्र यादव, देवेंद्र देशमुख, झमिक गायकवाड़, राजेंद्र ठाकुर, किशोरी लाल देशमुख, मुकेश साहू, रूपेश देशमुख, मोहित वालदे, दुष्यंत देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी देश की धरोहर और विश्वपटल पर अहिंसा व सत्य के प्रतीक हैं। उनका अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.