-उतई वार्ताकार सहकारी समिति के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन
-शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग। उतई मवेशी बाजार में वृहताकार सहकारी समिति मर्यादित उतई द्वारा धान उपार्जन उपकेन्द्र खोपली सीसी रोड़ का लोकार्पण व मां शीतला बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित उतई का उदघाटन एवं वार्षिक आमसभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा, जिला मंत्री रोहित साहू, वृहताकार सहकारी समिति अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा , जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष उतई सरस्वती साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शिव नारायण देशमुख, मण्डल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री प्रवीण यदु, महामंत्री चंदू देवांगन , खोपली सरपंच मंजू वर्मा,समिती प्रबंधक गिरधर सोनी सहित भाजपा के पदाधिकारीगण, पार्षदगण एवं किसान भाईयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान किसान भाइयों के साथ फीता काट कर लोकर्पण व उदघाटन किया व सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं दी।साथ ही 10वीं 12वीं में मेरिट आए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं किसान भाइयों का सम्मान कर उन्हें कृषक सम्मान निधि वितरण किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा किसानों की समृद्धि और खुशहाली प्रमुख ध्येय है इसकी तहत आज किसान भाइयों के सुविधा के लिए सीसी रोड बीज उत्पादक सहकारी भवन का लोकार्पण किया गया जिससे किसानों की सुविधा होगी।
श्री चंद्राकर ने कहा हमारी सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए की दर से कर रही है, पिछले दो वर्षों का बोनस भी किसानों को दिया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का अवसर मिला है। श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत 22000 से अधिक लोग अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रूपए की वार्षिक सहायता दी जा रही है। स्वामित्व कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है। हमारी सरकार हर घर तक बिजली और नल से जल पहुंचाने का काम कर रही। गरीबों को आवास देने का काम कर रही हैं और अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.