- सभागार में लगा लोक कल्याण मेला रिसाली। ग्राहकों के सेहत और परोसे जाने वाले नास्ता की गुणवत्ता को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली में स्ट्रीट फूड वेन्डरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। लोक कल्याण मेला के तहत फुटकर व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना की जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार से समझाया गया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा और रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में अलग-अलग गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को निगम के सभागार में ऐसे लोगों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जो सड़क किनारे खाने पीने का सामान तैयार कर बिक्री करते है। प्रथम एजूकेशन संस्था के भोजराम साहू ने बताया कि जब तक उनके द्वारा तैयार खाद्य सामाग्री सेहत मंद नहीं रहेगा तब तक बिक्री नहीं बढ़ेगी। उन्होंने बर्तन धोने से लेकर नास्ता व अन्य खाने पीने के सामानों को तैयार करने के तरीके को विस्तार से बताया। इसके अलावा ऐसे उपाय भी बताए जिससे स्ट्रीट फूड वेंडर अधिक मुनाफा कमा सके। इस अवसर पर मिशन मैनेजर अरूणा धृतलहरे, आइरा आनंद, प्रधानमंत्री आवास की राजकुमारी बघेल, पीआईयू विजय कश्यप आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी नारद कोसरे ने फूड लाइसेंस के बारे में जानकारी दी
50 हजार तक लोन
फुटकर व्यापारियों को बताया कि नए सिरे से व्यापार करना या फिर व्यापार को बढ़ाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत व्यापारियों को 10 की जगह 15, 20 की जगह 25 और तृतीय किश्त 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं ऋण ब्याज में 7 प्रतिशत छुट का प्रावधान हैं इसके अलावा 30 हजार के क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है। जिसमें 1200 सौ. रूपए केश बैक की सुविधा है।
सबके लिए आवास
वेंडरों को प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि अगर कोई किराए के मकान में रहता है उसे भी और जिनके पास कच्चा आवास है उन्हे भी प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान देने का प्रावधान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.