दुर्ग। अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, फार्मेसी विभाग, दुर्ग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर “नशामुक्त युवा” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर मनीष जैन के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट केवल स्वास्थ्य सेवाओं के स्तंभ ही नहीं हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने में भी उनकी अहम भूमिका है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा – दिव्य भारत युवा संघ, छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक डॉ. पी.एल. साव उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशे के दुष्प्रभाव न केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करते हैं। “युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर ही सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।”
कार्यशाला में फार्मेसी विभाग के लगभग 200 छात्र-छात्राओं, सभी शिक्षकगण, विभागाध्यक्ष एवं दिया छत्तीसगढ़ से डॉ. योगेन्द्र कुमार, इंजीनियर युगल किशोर और रोहन चंद पांडेय भी शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्था को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित वांग्मय “चिकित्सा उपचार के विविध आयाम” भेंट किया गया। घोषणा की गई कि इस ग्रंथ को विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु संस्थान की लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.