-व्यवस्था में कसावट की कोशिश
राजनांदगांव। जिले में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने एवं आंतरिक अनुशासन व संतुलन कायम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए एक साथ 148 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। यह आदेश 24 सितंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इस व्यापक तबादला आदेश में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, महिला पुलिस आरक्षक, आरक्षक (चालक), साइबर सेल, यातायात शाखा, रक्षित केंद्र, कोतवाली, महिला थाना, एमटी शाखा, सखी वन सेंटर, बीडीएस टीम, डायल'12 सहित जिले के लगभग हर प्रमुख थाना, विशेष शाखा और विभाग को कवर किया गया है।
तबादलों में स.उ.नि. शरद कुमार को यातायात शाखा से रक्षित केंद्र राजनांदगांव, अनिल गहिने को बोरतलाव से डोंगरगढ़, डेजलाल मांडले को बसंतपुर से डोंगरगढ़, उदय सिंह चंदेल को कोतवाली से छुरिया और महेन्द्र सिंह यादव को मोहारा से सोमनी स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार सरफुद्दीन शेख अब चिचोला से डोंगरगांव, अनिल यादव रीडर-2 से डोंगरगांव, डोमार सिंह चंद्रवंशी रक्षित केंद्र से सुरगी, चैतु राम आर्य डोंगरगांव और सुमन कर्ष को मोहारा से सोमनी भेजा गया है।
आर. राजू को बसंतपुर से सुरगी, हेमंत बोरकर गैंदाटोला से डोंगरगढ़, गणेश सिंह चौहान साइबर सेल से कोतवाली, रविशंकर पैकरा और अनिल झा डोंगरगांव से रक्षित केंद्र, शत्रुहन पटेल को सुकुलदैहान और ए.पी. शीला को लालबाग से चिचोला पदस्थ किया गया है।
ड्राइवर ईश्वन नायक को एमटी शाखा से कोतवाली भेजा गया है। बिरबल सिंह, तेज कुमार किस्पोट्टा को यातायात शाखा से रक्षित केंद्र, ललिता तुलावी को बसंतपुर से डोंगरगांव, मिलन राम गंजीर को कोतवाली से एमटी शाखा और अरुण कौमार्य को कोतवाली से रक्षित केंद्र भेजा गया है।
शिवकुमार नेताम, बृजमोहन यादव, चंद्रेश सिन्हा को कोतवाली से क्रमश: डोंगरगांव, डोंगरगांव और तुमड़ीबोड़ भेजा गया है। संतोष मिश्रा को चिखली से बागनदी और वंदना बिसेन को चिचोला से लालबाग, धर्मेंद्र कुमार साहू को चिखली से कोतवाली, राजकुमार वर्मा पुलिस बैंक से चिखली और कृष्णपाल द्विवेदी रक्षित केंद्र से यातायात शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
किरण इन्दौरिया, संजीव चौरसिया, अफजल खान, राजश्री सिंह, शमा नसरीन, रूपेश देवांगन, घनश्याम सिन्हा, जमीला बेगम, रमाशंकर सिंह, मोहन चंदेल, हुमन लाल तारम, माया सिंह, ईमल किशोर, चन्द्रभूषण सिन्हा, संजय चौधरी, भूपेन्द्र कौंचे, विनिता पैकरा, चन्द्रकली, लीना साहू, पेमिन कतलम, धनेश्वरी साहू, अर्चना लकड़ा, अभिलाषा यादव, रानी साहू, सरिता साहू, अश्विनी निर्मलकर, सेलिया नेताम, पूनम बैस, हीमा चन्द्राकर, अंकिता गुप्ता, पुनिता कचलामें, सिन्धु फुले, सुरभि बरिहा, पिंकी कोसले, संगीता मण्डावी, सोनिका श्रीवास्तव, पूनम कुलदीप, शिवकुमारी जगत, अनुपमा चंद्रवंशी, कुसुम मिंज (एक्का), शेषनारायण सिन्हा, गोपेन्द्र चौहान, कमलेश्वर सिंह, शिवराम यदु, रामेश्वर हिरवानी, शिवम कोसरिया, बिजेन्द्र सिंह ठाकुर, रविकांत, ओम प्रकाश सिन्हा, जितेन्द्र कुमार कश्यप, रंजीत चौरसिया, रामचरण, तुषार मरकाम, देवल सिंह पिस्दा, बिसराम वर्मा, पुष्पेन्द्र कौशिक, बलराम ठाकुर, कमल कुमार नेताम, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष राव, अर्जुन सिंह ठाकुर, दुर्गेश कुमार भूआर्य, प्रद्युमन पैकरा, दिलीप कुमार साहू, दुम्मन लाल देशमुख, कौशल सुधाकर, अजय सिंह ठाकुर, आयुब एक्का, मनोज हरमुख, सौरभ बुराडे, तिलक कुमार कंवर, रामखिलावन सिन्हा, धर्मेन्द्र माण्डले, मुंज लाल ठाकुर, जयकुमार कंवर, कार्तिक राम यादव, सुमित कुमार यादव, दीपक कुमार भोई, मनोज कुमार सोना, विद्याधर मांझी, परमेश्वर कौशिक, मोहन लाल साहू, तौफिक कुरैशी, सुभाष, अरुण कुमार मनहर, रामेश्वर, टीकाराम साहू, धर्मेन्द्र कुमार कंवर, जितेन्द्र चन्द्राकर, जलेश्वर, सुधीर कुमार, सिद्धनाथ राजपूत, महेश कुरै, मोरध्वज देशलहरे, दिलीप कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रदीप कुमार, त्रिभुवन लाल, पुनेश्वर साहू, विक्रम सिंह चंद्रवंशी, नेतराम साहू, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, अश्वनी कुमार कुर्रे, गुलाब सिंह, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, शिवेश गजभिये, राजेश कुमार साहू, अमित कुमार चन्द्रा, ओमप्रकाश, चन्द्रशेखर, अविरल भगत, संतोष कुमार महिपाल, गौरव शेण्डे, चन्द्र प्रताप सिंह और सीबती साहू जैसे पुलिसकर्मियों को भी उनके वर्तमान स्थान से नवीन पदस्थापना स्थल पर भेजा गया है।
इस आदेश को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा हस्ताक्षरित कर 24 सितंबर 2025 को जारी किया गया, जो तत्काल प्रभावशील है। यह कदम विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने और कार्य विभाजन में संतुलन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस तबादले से जिले में पुलिसिंग के संचालन में नई ऊर्जा और संतुलन आने की उम्मीद जताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.