-सियान नागरिक एकता मंच वैशाली नगर का 17 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से संपन्न
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन वैशाली नगर में बनेगा : रिकेश सेन
भिलाई। सियान नागरिक एकता मंच वैशाली नगर भिलाई का 17 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को सियान सदन वैशाली नगर में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन थे। अध्यक्षता भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। वार्ड पार्षद स्मिता दोड़के, समाज सेवी सतीशचंद्र अग्रवाल, विपिन कुमार गिरि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के गौरव एवं धरोहर हैं। उनकी खुशहाली के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन वैशाली नगर में बनेगा। उन्होंने समझाईस देते हुए कहा कि सियान सदन के संचालन में राजनीति न लाएं और मिलजुलकर वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए कार्य करें।
महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सियान आयोग के गठन की मांग की। उन्होंने विधायक जी से इस दिशा में शासन से पहल करने का अनुरोध किया। समारोह को स्मिता दोड़के, सतीशचंद्र अग्रवाल, विपिन कुमार गिरि ने भी संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान बनाए रखने एवं जनकल्याण के कार्य करने पर जोर दिया।
आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात एकता मंच वैशाली नगर के अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। सचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने मंच की उपलब्धियों एवं गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह में समिति की ओर से विधायक रिकेश सेन, महासंघ अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, स्मिता दोड़के, सतीशचंद्र अग्रवाल, विपिन कुमार का शाॅल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सियान नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्रा, बाबूलाल साहू, डी. ए. करमाकर, रामायण मिश्रा, घनश्याम यादव, आर बी गुप्ता, शंकर शेन्डे, सुरेश जोशी, आर. पी. वार्ष्णेय, शिवप्रसाद साहू, गंगाचरण पुरोहित, अर्जुन सिंह साहू, राजपाल सिंह, विश्वनाथ वर्मा, जे. आर. साहू, रामाधार वर्मा, एम. एल. गोपाल , कपिल नारायण, आर. मदनकर, महेश रत्नानी, शोभाराम, जोसेफ, बोरकर, एस.के. जोशी, आर. सिंह, के.एल. खुबानी, संतोष शुक्ला, सी.बी. डिंडे, रामकिशोर देवांगन, फत्तेलाल साहू आदि सहित वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह का संचालन दिनेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन रामायण मिश्रा ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.