रायपुर । राज्य जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी के एक मामले में दुर्ग जिले के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला लगभग 100 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है, जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी में से एक हो सकती है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गुटखा उत्पादन और अवैध बिक्री से संबंधित है। बीते दिनों विभाग ने दुर्ग के गनियारी गांव में स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की थी। इस ऑपरेशन को बेहद गुप्त और रणनीतिक ढंग से अंजाम दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री संचालक गुरमुख नामक व्यापारी को इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में भारी मात्रा में गुटखा बनाने के कच्चे माल, पैकिंग रैपर और मशीनरी जब्त की गई है। अधिकारियों को शक है कि यह नेटवर्क पिछले 4-5 वर्षों से सक्रिय था और इसमें कई विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री रात में, कम रोशनी में और मध्यप्रदेश से बुलाए गए कर्मचारियों से संचालित की जाती थी। कर्मचारी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की शिफ्ट में काम करते थे। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, जीएसटी टीम ने छापेमारी से पहले तकरीबन आधा किलोमीटर पहले ही अपनी गाडिय़ों की लाइटें बंद कर दीं और फैक्ट्री के चारों ओर घूमकर सभी संभावित गुप्त रास्तों की जांच की।
छापेमारी रात करीब 3 बजे अंजाम दी गई, जब टीम फैक्ट्री की सात फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई। टीम को देख वहां काम कर रहे सभी कर्मचारी हड़बड़ा गए। अब व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद आगे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.