दुर्ग। दिनांक 23 सितम्बर, मंगलवार को दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा में छत्तीसगढ़ बजरंग दल की एक विशाल बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जेवरा, सिरसा समेत आसपास के कई ग्रामों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। बैठक में उपस्थित युवाओं ने बजरंग दल के ध्वज तले हिंदुत्व की रक्षा और धर्म सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक की शुरुआत जिला मंत्री इंद्रजीत गोस्वामी ने जय श्रीराम के उद्घोष और विजय महामंत्र से की। तत्पश्चात दुर्ग जिला अध्यक्ष रवि भारती ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने ग्राम विकास, लव जिहाद, गौरक्षा तथा हिंदू धार्मिक सुरक्षा तंत्र जैसे विषयों पर जानकारी दी।
बैठक को आगे संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अजय सेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए धर्म रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने और अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध डटकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इसके बाद संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता, जिला संयोजक पुष्पराज सिंह, राजा साहू तथा प्रफुल्ल पटेल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश सह संयोजक रवि निगम ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं और नव संकल्पित युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने बजरंग दल के उद्देश्य, हिंदुओं की एकजुटता की आवश्यकता तथा हिंदुत्व के विरोधियों से सावधान रहने जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। साथ ही आगामी विजयादशमी उत्सव पर होने वाले भव्य शस्त्र पूजन और विशाल शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा करते हुए इसे ऐतिहासिक और सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपूत, जिला सह संयोजक जीतेश सिंह, शहर अध्यक्ष ज्ञान चन्द साहू, सुरक्षा प्रमुख पुकेश्वर निषाद, प्रदीप सिन्हा, यशवंत सही, हब्बू धनकर, गणेश ठाकुर, राजा यादव, चितरंजन सही, राकेश निषाद, राकेश पारकर, दुर्गम पारकर, शंभू पारकर, तरुण साहू, राजा निषाद, धनराज निषाद, बृजलाल सही, हितेश निषाद, कौशल, देवलाल, सुशील, केतन, गोकुल, शिबू यादव, माही यादव, वासु अग्रवाल, रामसागर तिवारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.