दुर्ग। सतनामी आश्रम, सिविल लाइन दुर्ग में विगत दिवस भूपेश विचार मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा छत्तीसगढ़ी महापुरुषों की स्मृति में गरिमामयी ‘पितर नेवता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत..
कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के तैलचित्र एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना से किया गया। इसके पश्चात उपस्थितजन ने महापुरुषों के तैलचित्रों पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत तर्पण, अर्पण एवं समर्पण पूजन किया।
मंच के अध्यक्ष संजय देशमुख, महासचिव रायसिंह ढिकोला एवं संयोजक मोहन हरमुख ने अतिथि संस्कार कर सभी का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथियों के विचार ..
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व विधायक अरूण वोरा, सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रेमलता साहू, राजेन्द्र हरमुख, कौशल वर्मा एवं टिकेश्वरी देशमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने महापुरुषों की स्मृति में अपने विचार व्यक्त किए और इस आयोजन की सराहना की।
भूपेश बघेल का उद्बोधन ..
मुख्य पूजनकर्ता एवं मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने आत्मानंद, खूबचंद बघेल, चंदूलाल चंद्राकर, बिसम्मर यादव मरहा, दाऊ मंथरा तथा दाऊ रामचंद साहू जैसे महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा – "जो समाज अपने पितरों और महापुरुषों को भूल जाता है, वह अपना अस्तित्व खो देता है। हमारे पूर्वज समाज और देश को राह दिखाने, उदाहरण प्रस्तुत करने और चुनौतियों से आगाह करने के लिए आते हैं।"
उन्होंने सुझाव दिया कि मंच की इस पहल को और व्यापक बनाते हुए अन्य महापुरुषों के नाम व उनके समाजोपयोगी कार्यों को भी जोड़ना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान से परिचित हो सके। उन्होंने भविष्य में पितर नेवता कार्यक्रम को और सशक्त एवं समग्र बनाने पर बल दिया।
अध्यक्षीय भाषण एवं संचालन..
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच प्रमुख संजय देशमुख ने की। संचालन मंच के महासचिव रायसिंह ढिकोला ने किया, जबकि मार्गदर्शन मोहन हरमुख ने प्रदान किया। मंच संचालन महेन्द्र सिन्हा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन छत्रपाल गायकवाड़ द्वारा किया गया।
विशिष्ट उपस्थिति..
कार्यक्रम में पूर्व साड़ा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, भिलाई रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, मातृ संघ के प्रदेशाध्यक्ष तेज बहादुर बंछोर, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, झमिता गायकवाड़, नंदकुमार सेन, रौशन वर्मा, डी.एल. वर्मा, विशाल देशमुख, भोला महोबिया, फत्ते सिंह भाटिया, अजय वर्मा, पार्षद दीपक साहू, समाजसेवी राकेश ठाकुर, पवन दिल्लीवार, पवन देवांगन, हेमंत कपूर, सरपंच संतोष सारथी, कौशल देशमुख, सुकदेव यादव,हेमंत देशमुख, घनश्याम साहू, रौशन साहू, दीपक वर्मा, देवेन्द्र सिंह, राम जोशी, प्रवीण परगनिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.